Sunday, October 24, 2021

श्री शाहरुख़ खान पर निबंध : Write like a Liberandu

शाहरुख खान भारत की आत्मा के प्रतीक हैं ।
दिल्ली को गलियों का एक शोहदा सा लड़का जो उधार को सिगरेट पीता था, और हिन्दू लड़कियों को पटाता था , आज भारत के दिल मे बस्ता है, राज और राहुल बनके ।
हिन्दुओ के लिए सिमरन का राज
मुसलमानों के मियां भाई
खेलो के लिए Coach कबीर
बच्चो के लिए G One
यहां तक कि बदमाशों के लिए don हैं

एक सच्चे भारतीय के सारे सपने  श्री शाहरुख खान ने पूरे किये ।
एक समझदार आदमी ने इस लिए देश का पिता बेटा, भाई, दोस्त चाचा यहां तक कि पति भी बताया है ।

ऐसे महान समाज सेवी को उसकी सेवाओं के लिए भारत रत्न से नवाजा जाना चहिये ।
न कि उनके परिवार के चश्मो चिराग को कुछ नशा फूंकने के लिए जेल मे डाल देना चहिये ।
देश पूछता है , जब राहुल गांधी को आज तक हाथ नहीं लगाया किसी ने, तो श्री खान के गरेबान पर कैसे हाथ डाला ।
उनके तो पिता ने भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष किया था । आज वो अपने बेटे की आज़ादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।  क्या यही भारत है, जिसके लिए गांधी जी नेहरू जी और श्री खान के पिता ने अपना खून बहाया ??

भारत को IPL जैसे त्योहार से नवाजने वाले श्री खान को भारत रत्न देना न सिर्फ़ भारत सरकार का फ़र्ज़ बनता है बल्कि सारे भारत पाकिस्तान बंगलदेश दुबई और विदेशों मैं बसे हिंदुस्तानी मुसलमानो और प्रगतिशील हिंदुस्तानियों के लिए ये एक सच्चा सम्मान होगा ।

भारत के पर्यटन और विदेशी रिश्तों के लोईए जितना शाहरुख़ खान ने काम किया है किसी ने नहीं किया ।
स्विट्सर्लंड , दुबई , इंग्लंड , अमरीका बुल्गारिया के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने मैं , दक्षिण भारत , बेंगॉल , कश्मीर को को भारत की मुख्य धारा में जोड़ने लिए श्री खान के प्रयासों को भारत सरकार से लेकर UN तक ने सराहा है ।

आज भारत की प्रतीक्षा की घड़ी है , हमारे हज़ारों साल के संस्कार, धरमनिरपेक्शता की परीक्षा है । आर्यन उ सिर्फ़ एक युवा और श्री खान का पुत्र है परंतु भारत की आर्यन सभ्यता का आईना है । आर्य पुत्र है, गौरी नंदन है और अब तो रामायण भी पढ़ रहा है ।